Tip & Trick

How to Share Live Location : लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें?

नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में हम बात करेंगे अपने लाइव लोकेशन को आप आसानी से कैसे शेयर कर सकते हैं | अपने मोबाइल फोन की मदद से दोस्तों आज के समय में किसी को अपना “Live Location” भेजना बहुत ही आसान हो गया है और आपके परिवार में कोई कहीं से आ रहा है | या आप कहीं पर जा रहे हैं यह इमरजेंसी में आपको कहीं पर किसी को बुलाना है, तो उसे सिचुएशन में दोस्तों आपको अपना “Live Location Share” करना पड़ता है

Read Also-

Bharat Gas New Connection Apply Kaise Karein

How to Verify Aadhaar Signature Online

5 best ways to earn online

Blogging और Google AdSense से कमाई

How to share live location on whatsapp (व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें)

दोस्तों व्हाट्सएप ओपन करके जिनको व्हाट्सएप पर अपना करंट “Location sharing” करना है उनका डैशबोर्ड ओपन करना है इस टाइप से

तो इस टाइप से आ जाता है तो Option.1 पर आपको पहले क्लिक करना है जैसे Option.1 पर क्लिक करेंगे तो ऊपर में जो डैशबोर्ड है वह आपके सामने आएगा उसके बाद दोस्तों Option. 2 मैं आपको लोकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

तो इस तरह से ऑप्शन आपके सामने आ जाता है दोस्तों यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलता है पहले करंट लोकेशन शेयर का दूसरा लाइव लोकेशन शेयर का दोनों ऑप्शन को बारीकी समझते हैं दोनों ऑप्शन को कैसे इस्तेमाल करना है

Share Live Location : दोस्तों पहले समझेंगे लाइव लोकेशन क्या है जब आप किसी को अपने पास बुलाते हैं और उसे आप अपना लाइव लोकेशन भेजते हैं जहां आप जाएंगे वहां वहां आ सकता है कहने का मतलब है की पर आप कोई प्रोग्राम में जा रहे हैं और आपका कोई साथी भी जा रहा है लेकिन आपनेही सिर्फ एड्रेस देखा हुआ है उसे अगर आप लाइव लोकेशन शेयर करते हैं तो वह आपके पीछे-पीछे जहां पर भी आप जाएंगे वह आपके पीछे आ सकता है तो उसे सिचुएशन को दोस्तों लाइव लोकेशन शेयर करना कहेंगे

Send Your Correct Location :करंट लोकेशन शेयर करना किसे कहते हैं कहने का मतलब किसी मॉल में किसी बाजार या किसी के घर में अगर आप वहां पर रुके हुए हैं तो उसे टाइम आपको अपना करंट लोकेशन शेयर करना पड़ता है अगर आप करंट लोकेशन शेयर करते हैं तो जिसे भी आप अपने पास बुला रहे है तो वह आपके पास चला आएगा तो इस सिचुएशन में दोस्तों इसे कहेंगे आप करंट लोकेशन शेयर करना

अपने हिसाब से जिस भी लोकेशन को आपको शेयर करना है तो उस ऑप्शन पर जाकर आपको क्लिक करना है और आपका लोकेशन शेयर होजायेगा तो मेने दोस्तों क्लियर आपको बता दिया लाइव लोकेशन कैसे शेयर करना है या आपको करंट लोकेशन कैसे शेयर करना है

Share Live Location :लाइव लोकेशन शेयर करने के बाद सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखना है हमेशा लोकेशन जब भी आप सेंड करें आपको हमेशा टाइमिंग सेट करके ही भेजना है अगर आप गलती से भूल भी जाते हैं तो उसे टाइमिंग के बाद आपका लाइव लोकेशन शेयर बंद हो जाता है अगर आपने ज्यादा टाइम सेट कर दिया है तो जिसे आप बुलाना चाहते हो आपके पास आ चुका है तो आपको मैन्युअल जाकर स्टॉप वाले बटन पर क्लिक करके आपको कंफर्म स्टॉप वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका लाइव लोकेशन बंद हो जाएगा

तो आप इस तरह से आसानी से अपना लाइव लोकेशन या करंट लोकेशन व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं किसी को भी

How to share live location in google maps (गूगल मैप्स में लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें)

सबसे पहले गूगल मैप ओपन कीजिए

गूगल मैप का डैशबोर्ड इस तरह से आता है ,आपके मोबाइल में लोकेशन ऑन रहना चाहिए

प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिए ,जैसी प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं तो आपको नीचे में “Location Sharing ” वाला एक ऑप्शन नजर आता है उसे पर आपको क्लिक करना है शेयर लोकेशन वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

उसके बाद दोस्तों यह ऑप्शन आपके सामने आता है इसमें दोस्तों आपको दो-तीन फीचर और भी मिलता है

Until You (For 1 Hour) :

इस फीचर में अपना लोकेशन जब आप शेयर करते हैं टाइमिंग सेट करके तो क्या होता है इसमें आपको कई सारे जगह पर शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता है आपके डिवाइस में जितने भी एप्लीकेशन है जिसमें आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं वह एप्लीकेशन नीचे में शो हो जाता है जब आप टाइम सेट करते हैं और किसी के नंबर पर लिंक सेंड कर सकते हैं जिसके मोबाइल मैसेज में वह लिंक जाएगा उसे पर क्लिक करके वह अपने डिवाइस में आपका लोकेशन देख सकता है लाइव

Until You Turn This Off :

जब आप टाइम ऑफ कर देते हैं तो उसके बाद दोस्तों आप किसी के मैसेज में ही आप अपना लाइव लोकेशन लिंक शेयर कर सकते हैं जिससे वह क्लिक करने के बाद वह अपने गूगल मैप में आपको लाइव देख सकता है

तो उम्मीद करता हूं इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप व्हाट्सएप और गूगल मैप पर कैसे आपको अपना लाइव लोकेशन शेयर करन है

आपको पता लग गया होगा

Live location sharing problems and their solutions (लाइव लोकेशन शेयरिंग की समस्याएं और उनके समाधान)

लोकेशन अपडेट नहीं हो रहीGPS ऑन करें और इंटरनेट चेक करें
नेटवर्क एररबेहतर सिग्नल वाले एरिया में जाएं
ऑप्शन नहीं दिख रहाGoogle Maps और WhatsApp अपडेट करें

निष्कर्ष

व्हाट्सएप और गूगल मैप में सुरक्षित तरीके से लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं अपने दोस्तों या परिवार के किसी भी मेंबर को इन दोनों जगह से आप आसानी से लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं,कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता है जैसे लाइव लोकेशन शेयर करने के बाद उसे आपको बंद भी करना होता है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल : FAQs

1.क्या मैं बिना इंटरनेट के लाइव लोकेशन शेयर कर सकता हूँ?

नहीं, इसके लिए GPS और इंटरनेट दोनों की जरूरत होती है।

2.क्या मेरी लोकेशन कोई और देख सकता है?

नहीं, यह केवल उसी व्यक्ति को दिखती है जिसे आपने भेजी है।

3.कितनी देर तक लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं?

आप 15 मिनट, 1 घंटा, या 8 घंटे तक लाइव लोकेशन भेज सकते हैं।

4.Google Maps और WhatsApp में कौन सा बेहतर है?

अगर आपको लंबे समय तक लोकेशन शेयर करनी है तो Google Maps बेहतर है, जबकि WhatsApp त्वरित लोकेशन शेयरिंग के लिए अच्छा है।

5.क्या बैकग्राउंड में भी लोकेशन शेयर होती रहेगी?

हाँ, जब तक आपने मैन्युअली बंद नहीं किया या समय सीमा खत्म नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *