You are currently viewing RRB ALP Stage II Admit Card Download 2025

RRB ALP Stage II Admit Card Download 2025

नमस्कार दोस्तों अगर आपने RRB ALP (Assistant Loco Pilot) स्टेज I का एग्जाम पास कर लिया है तो आप II स्टेज वाला एग्जाम देने के लिए अपना एडमिट कार्ड आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 15 मार्च को यह एडमिट कार्ड जारी कर दिया है तो आप अपना II एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं नीचे में पूरा बताया गया है

Read Also-

RRB ALP Stage 2 Exam Date 2025

19 और 20 मार्च 2025

ALP Stage II Admit Card 2025 Download कैसे करें ?

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले आना है इस तरह से डैशबोर्ड आपके सामने आएगा

पंजीकरण संख्या/ Registration Number : यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है जो कि 12 अंकों का होता है सही से आपको डाल लेना है

उपयोगकर्ता पासवर्ड/ User Password (Date of Birth) :यहां पर आपको अपना डेट ऑफ बर्थ डालना है सबसे पहले आपको दिन सेलेक्ट करना है उसके बाद मंथ सेलेक्ट करना है उसके बाद एयर सेलेक्ट करना है

लॉग इन करें/ Login :नीचे दिए गए कैप्चर को सही से फिल करना है नंबर देखकर उसके बाद आप लॉग इन वाले बटन पर क्लिक करेंगे जैसे लॉग इन वाले बटन पर आप क्लिक करेंगे आप लॉग इन हो जाएंगे

E Call Letter :जैसी दोस्तों आप लॉगिन हो जाते हैं तो इस E Call Letter ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

E Call Letter symbol download: जैसी ही डाउनलोड वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं तो आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाता है | एग्जाम सेंटर तक आप कैसे जा सकते हैं पीडीएफ में ही गूगल लोकेशन का एक लिंक जनरेट होता है उसे पर आपको क्लिक करना है और लोकेशन पता लग जाएगा वहां पर आप कैसे जाएंगे

The location for your exam center

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जब आप पीडीएफ ओपन करेंगे और नीचे करने पर आप को “Google Map Link” ऑप्शन के ठीक सामने आपको ऑप्शन जो नजर आ रहा है उस परआपको क्लिक करना हैं आपके मोबाइल का गूगल मैप ओपन हो जाएगा एग्जाम सेंटर पर आप कैसे पहुंचेंगे किस रोड से पहुंचेंगे सारा डिटेल्स आपको वहां पर मिल जाएगा जिससे आप टाइम पर जल्दी एग्जाम सेंटर पर पहुंच पाएंगे

दोस्तों नीचे में आपको एडमिट कार्ड डायरेक्ट कैसे डाउनलोड करना है या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कैसे जाना है नीचे में जरूरी लिंक दिए हुए हैं

Official websiteClick Here
Admit Card DownloadClick Here

Important Instructions – Keep these in mind on the exam day

समय पर पहुंचें: परीक्षा केंद्र पर देरी से आने की अनुमति नहीं होगी।

ये साथ लाएंये न लाएं
एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी)
फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)
मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

आवश्यक सूचना : एडमिट कार्ड में ,आपका नाम और फोटो ,परीक्षा की तारीख और समय ,परीक्षा केंद्र का नाम और पता , रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर , महत्वपूर्ण निर्देश सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें! अगर कोई गलती मिले तो तुरंत अपने क्षेत्रीय RRB कार्यालय से संपर्क करें

For any queries call – 9513437783

शुभकामनाएँ! आपकी परीक्षा शानदार जाए

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1.RRB ALP स्टेज II का एडमिट कार्ड कब जारी हुआ?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 15 मार्च 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

2.मैं अपना एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

आप अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

3.RRB ALP स्टेज II परीक्षा कब होगी?

परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

4.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

5.एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होगी?

उम्मीदवार का नाम और फोटो,परीक्षा की तारीख और समय,परीक्षा केंद्र का नाम और पता,रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर, महत्वपूर्ण निर्देश

6.अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो क्या करें?

तुरंत अपने क्षेत्रीय RRB कार्यालय से संपर्क करें और सुधार की प्रक्रिया पूछें।

7.परीक्षा के दिन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

प्रिंटेड एडमिट कार्ड ,फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)

8.क्या मैं मोबाइल या कैलकुलेटर परीक्षा केंद्र में ले जा सकता हूं?

नहीं! मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा हॉल में ले जाना मना है।

9.अगर मैं परीक्षा के दिन देर से पहुंचूं तो क्या होगा?

परीक्षा केंद्र पर देरी से आने की अनुमति नहीं होगी। आपको समय पर पहुंचना जरूरी है।

10.RRB ALP स्टेज II एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक क्या है?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

RRB_ALP_Admit_Card_2025, #RRB_ALP_Stage_2, #RRB_CBT_2_Exam, #Railway_Exam_2025, #ALP_Admit_Card_Download, #RRB_Exam_Update, #Indian_Railway_Jobs, #ALP_Stage_II_Admit_Card

शुभकामनाएँ! आपकी परीक्षा शानदार जाए

Leave a Reply